Header Ads

test

कछुए के सौदे का झांसा देकर करोड़ों का सपना दिखाया, 5.50 लाख ठगने वाले दो आरोपी आखिर गिरफ्तार

केकड़ी पुलिस ने कछुआ बेचकर लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले 18 माह से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। मुकदमा संख्या 220/24 में फरार चल रहे आरोपी मदन मोग्या और भंवरलाल मोग्या को उनके संभावित ठिकानों से तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना के आधार पर दबोचा गया।


प्रकरण के अनुसार, 1 जून 2024 को दौलाडा निवासी सत्यनारायण ने रिपोर्ट दी थी कि मदन मोग्या उसके पास आया और कहा कि उसके मिलने वाले डॉक्टर को कछुए की आवश्यकता है और इसके बदले 50 लाख रुपये दिलवा सकता है। उसके झांसे में आकर पीड़ित केकड़ी बस स्टैंड पहुंचा, जहां मदन, प्रधान, भंवरलाल और बैजनाथ मोग्या ने पीले रंग का कछुआ देकर 5.50 लाख रुपये ले लिए। आधे घंटे बाद ही कछुआ मर गया, जिससे पीड़ित को धोखाधड़ी का पता चला। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420, 406 भादस में मामला दर्ज किया था।

गिरफ्तार आरोपियों में मदन पुत्र श्रीमन (42) और भंवरलाल पुत्र सुरजमल (35), दोनों निवासी राजपुरा, थाना डबलाना, बूंदी शामिल हैं। पुलिस टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, हैडकॉन्स्टेबल मदनलाल, कांस्टेबल राकेश (विशेष योगदान), नीरज (विशेष योगदान) और पुखराज (विशेष योगदान) की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश जारी रखे हुए है।

No comments