Header Ads

test

गैर-इरादतन हत्या के प्रयास के तीन फरार आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

केकड़ी शहर पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अहम सफलता हासिल की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की। टीम ने गांव लसाडिया निवासी हरिओम (50), विनोद (22) और सोनू माली (26) को तलाश कर फर्द गिरफ्तार किया तथा घटना में प्रयुक्त लकड़ियाँ और अन्य अलाय-जरब बरामद किए। 


आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर उन्हें केंद्रीय कारागृह अजमेर भेज दिया गया है। मामला 23 अक्टूबर 2025 का है, जब परिवादिया ने रिपोर्ट दी कि उसका देवर शिवराज उर्फ बंटी सुबह नहर के पास पानी भरने गया था, जहां पहले से घात लगाकर बैठे तीनों आरोपियों ने उस पर लकड़ियों से हमला कर दोनों पैर तोड़ दिए। शोर सुनकर परिवादिया, उसका पति रामसहाय और ससुर हीरालाल पहुंचे तो सोनू ने रामसहाय के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया, विनोद ने हाथ पर चोट पहुंचाई तथा हरिओम ने हीरालाल के पैरों पर हमला कर गंभीर फ्रैक्चर कर दिया। राहगीरों के आने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले में प्रकरण संख्या 370/2025 धारा 115(2), 126(2), 110, 3(5) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, सहायक उपनिरीक्षक घीसालाल, कांस्टेबल कालूराम तथा महेंद्र की भूमिका सराहनीय रही।

No comments