Header Ads

test

जमीनी विवाद में मारपीट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी/भिनाय।  पुलिस थाना भिनाय ने ज़मीनी विवाद से जुड़े मारपीट प्रकरण का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 10 अगस्त 2025 को परिवादी सुरेन्द्र पुत्र रतनलाल जाट निवासी एकलसिंहा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी भाभी किरण और बहन रेखा व सुमन खेत पर चारा काट रही थीं। तभी आरोपी नाथू, पप्पू, छोटू, सांवरलाल व रामधन एक राय होकर आए और लाठी-डंडों से हमला कर मारपीट की। 


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल मीना और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में विशेष टीम गठित की गई। आरोपियों की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पांचों आरोपियों को डिटेन किया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी फरारी काटते हुए रिश्तेदारों के यहां छिपे हुए थे और मौका मिलने पर भागने की फिराक में थे। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो लाठियां जब्त की गईं। मामले में आगे की जांच जारी है। गिरफ्तार आरोपी पप्पू पुत्र छोटू जाट उम्र 33 वर्ष, रामधन पुत्र रामलाल जाट उम्र 34 वर्ष, नाथू पुत्र भीमराज जाट उम्र 37 वर्ष, छोटू पुत्र लादू जाट उम्र 55 वर्ष, सांवरलाल पुत्र रामलाल जाट उम्र 32 वर्ष सभी निवासी एकलसिंहा हैं। इस कार्यवाही में औमप्रकाश थानाधिकारी थाना भिनाय, राजेन्द्र प्रसाद सउनि, अजय कुमार, ओमसिंह ,नन्दलाल  और नरेन्द्र चालक  थाना भिनाय की भूमिका सराहनीय रही।

No comments