केकड़ी बार एसोसिएशन ने बनाई नई रणनीति, आंदोलन को और तेज किया जाएगा
केकड़ी-बार एसोसिएशन केकड़ी द्वारा राज्य सरकार द्वारा केकड़ी जिले को निरस्त करने बाद से चले जा रहे जिला बचाओ आंदोलन को तेज करने के लिए बुधवार को लेकर जनरल हाउस की मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से आंदोलन को और तेज करने तथा आंदोलन को समर्थन देने वाली संस्थाओं से संपर्क कर आंदोलन की नए सिरे से रूपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया गया। इस मौके बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि जिला निरस्ती के बाद से अधिवक्ताओं केकड़ी कोर्ट में धरने पर बैठे है तथा आंदोलन कर रहे है, मगर दुर्भाग्य है कि केकड़ी की जनता के लिए जो आंदोलन किया जा रहा है उसमें जनता का ही सहयोग नहीं मिल पा रहा है, तथा अब तक जनता ने इस आंदोलन से दूरी बनाई है जिससे अधिवक्ता समुदाय निराश है, लेकिन अधिवक्ता समुदाय जब तक केकड़ी को फिर जिले का दर्जा नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि आंदोलन को तेज करने के लिए नए सिरे से योजना बनाई जा रही है तथा 28 अगस्त को ब्लैक डे मनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर पूर्व बार अध्यक्ष रामावतार मीना ने कहा कि आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए समर्थन देने वाले सभी संगठनों से संपर्क किया जाएगा तथा उन्हें आंदोलन में सम्मिलित किया जाएगा। इस मौके बैठक को अधिवक्ता नवल किशोर पारीक, कालूराम गुर्जर, पवन सिंह भाटी,सीताराम कुमावत मुकेश गुर्जर, लतीफ मोहमद ने भी संबोधित किया तथा अपने सुझाव रखे। बैठक में महासचिव मुकेश शर्मा, पूर्व बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़,नवल किशोर पारीक, सलीम गौरी, लोकेश शर्मा, लक्ष्मीचंद मीणा, पवन सिंह भाटी, विजेंद्र पाराशर, मुरलीधर शर्मा, अनिल शर्मा, रोडू मल सोलंकी, इमदाद अली आदि मौजूद थे।
Post a Comment