निर्माण स्थलों की करता था रेकी, रात को उड़ाता था मशीनें
केकड़ी-कंक्रीट मिक्सर मशीन… नाम सुनते ही आम नजरों में एक साधारण निर्माण उपकरण उभरता है, लेकिन केकड़ी पुलिस की इस कार्रवाई में यही मशीन एक बड़े आपराधिक पर्दाफाश की वजह बनी। टोंक और जयपुर में कई वारदातों को अंजाम देने वाला आदतन चोर — मुकेश जाट — आखिरकार सीसीटीवी की नजरों से बच नहीं सका। केकड़ी शहर पुलिस ने बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देने वाले इस चोर को धरदबोचा… और उसके साथ-साथ बरामद हुई वो मिक्सर मशीन, जो चोरी की कई कहानियों की गवाह बन चुकी थी।
थाना केकड़ी शहर पुलिस ने निर्माण स्थलों से कंक्रीट मिक्सर मशीन चोरी करने वाले एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मुकेश पुत्र रामलाल जाट (42) निवासी वजीरपुरा, थाना टोंक सदर, जिला टोंक के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुई मिक्सर मशीन व डीजल इंजन बरामद कर लिए हैं।
प्रकरण में प्रार्थी कैलाशचंद रेगर निवासी भैरूगेट केकड़ी ने 28 जुलाई की रात ओसवाल संस्था, जुनिया गेट से मिक्सर मशीन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें डीजल इंजन (8 हॉर्स पावर, जल निधि कंपनी) भी लगा था। जांच के दौरान थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी का तरीका
पुलिस पूछताछ में आरोपी मुकेश ने खुलासा किया कि वह दिन में निर्माण स्थलों की रेकी करता और रात में मिक्सर मशीन व पानी टैंकर चोरी करता है। उसने जयपुर और टोंक जिले में कई जगहों से चोरी की वारदातें कबूल की हैं।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड:
मुकेश जाट के खिलाफ 7 से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं, जिनमें धारा 379, 411, 354, 366, 376 भादंसं व एससी/एसटी एक्ट की धाराएं शामिल हैं। अधिकांश मामले टोंक, चाकसू, बूंदी, निवाई, मालपुरा व जयपुर दक्षिण में विचाराधीन हैं।
कार्यवाही में शामिल टीम:- कुसुमलता मीणा – थानाधिकारी, केकड़ी शहर- घीसालाल – सहायक उपनिरीक्षक ,रामराज, पंकज, कालूराम, विवेक की सराहनीय भूमिका रही। थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि आरोपी से और भी वारदातों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा एवं वृताधिकारी हर्षित शर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
Post a Comment