शारदीय नवरात्रि पर विहिप ने कन्या पूजन कर दी भारतीय संस्कृति की मिसाल
केकड़ी शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल केकड़ी द्वारा अजमेर रोड स्थित कल्याणेश्वर महादेव मंदिर में कन्या पूजन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मासूम नन्हीं बच्चियों को मां भगवती का स्वरूप मानकर पूरे विधि-विधान से पूजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग संगठन मंत्री बनवारी लाल की अध्यक्षता में भगवान भोलेनाथ व मां दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। मातृशक्ति प्रखंड संयोजक विनीता शर्मा ने बताया कि शारदीय नवरात्र का हिंदू धर्म में अत्यंत महत्व है। इस पर्व में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। सनातन परंपरा में 12 वर्ष तक की कन्याओं को देवी का स्वरूप माना गया है। इसी भावना के तहत आज बालिकाओं का पूजन कर उन्हें सम्मानित किया गया। पूजन के दौरान बच्चियों के चरण धोकर तिलक किया गया, लाल चुनरी ओढ़ाई गई और प्रसाद वितरण किया ग़या। सभी उपस्थित जनों ने कन्याओं का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बच्चों को भारतीय संस्कृति एवं नवरात्रि पर्व के महत्व की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री बनवारी लाल, जिला मंत्री गोविंद शर्मा, नगर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश विजय, हीराचंद खूंटेटा, काशीराम विजय, रमेश चंद्र शास्त्री, नवलकिशोर जांगिड़, दिनेश वैष्णव, रामावतार चौधरी, मुकेश शर्मा, सीटू साहू, राकेश शर्मा, ताराचंद नामा, सीताराम साहू, ओमप्रकाश सोनी, राकेश शर्मा, विनीता शर्मा, सुशीला हेडा, लक्षिता शर्मा सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।शारदीय नवरात्र के इस अवसर पर आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम ने न केवल भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की बल्कि समाज में मातृशक्ति के सम्मान और नारी के प्रति श्रद्धा का संदेश भी दिया।

Post a Comment