Header Ads

test

राजकीय आईटीआई केकड़ी में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

केकड़ी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) केकड़ी में सत्र 2025-26 के अंतर्गत एनसीवीटी योजना के तहत संचालित विद्युतकार, वायरमैन, वैल्डर, कोपा (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) तथा रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन तकनीशियन ट्रेड में रिक्त स्थानों पर संस्थान स्तर (डायरेक्ट एडमिशन) से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है।


संस्थान के सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) जगदीश सिंह सिसोदिया ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल या ई-मित्र केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र 16 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:30 बजे तक भर सकते हैं। आवेदन की हार्ड कॉपी व आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां उसी दिन दोपहर 2:00 बजे तक राजकीय आईटीआई केकड़ी में जमा करानी होंगी।

उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे से मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होगी। प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष या उससे अधिक होना आवश्यक है। विद्युतकार, कोपा एवं रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन तकनीशियन ट्रेड हेतु 10वीं पास तथा वायरमैन व वैल्डर ट्रेड हेतु 8वीं पास योग्यता अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि महिला अभ्यर्थियों से प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा, जिससे उन्हें तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन मिल सके।



No comments