Header Ads

test

एनसीसी दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, कैडेट्स में दिखा देशभक्ति का उत्साह

केकड़ी-पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में रविवार को एनसीसी दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में 11 राजस्थान बटालियन एनसीसी अजमेर के कमान अधिकारी अजय दाधीच के निर्देशन में विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर हरिराम दरोगा और कैडेट्स ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। एनसीसी दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर, एनसीसी फ्लैग और देशभक्ति विषयों पर कैडेट्स ने आकर्षक पेंटिंग बनाई।


प्रधानाचार्य गोपाल लाल रैगर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स में अनुशासन, उमंग और देश सेवा का जज्बा स्पष्ट दिखाई दिया। एनसीसी ऑफिसर हरिराम दरोगा ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए बताया कि एनसीसी की स्थापना 15 जुलाई 1948 को राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम के तहत की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, चरित्र निर्माण, भाईचारा, साहसिक भावना और निस्वार्थ सेवा के संस्कार विकसित करना है। उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करती है और उन्हें हर क्षेत्र में राष्ट्र सेवा के लिए तैयार करती है।अंत में एनसीसी सॉन्ग के माध्यम से कैडेट्स में देशप्रेम की भावना को और मजबूत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी पारस जैन ने किया।

No comments