केकड़ी में खाद संकट पर सक्रिय हुए डॉ. रघु शर्मा, मिलेगा तुरंत समाधान
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के किसानो को यूरिया खाद की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ रघु शर्मा ने राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से तमिलनाडु से ही दूरभाष पर बात कर केकड़ी क्षेत्र के किसानो को 24घंटे मे खाद उपलब्ध कराने की मांग रखी। जिस पर कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने डॉ रघु शर्मा को आश्वत किया कि केकड़ी क्षेत्र में 24 घंटे में 500 टन यूरिया खाद उपलब्ध करा कर किसानों को राहत प्रदान करेंगे ।
डॉ रघु शर्मा किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व में भी अपनी मांग सरकार तक पहुंचते रहै हैं और उनके इसी अथक प्रयासों से ही केकड़ी क्षेत्र के किसानों को शीघ्र ही 500 टन यूरिया खाद उपलब्ध होने वाला है जिससे किसानों को हो रही खाद की समस्या से राहत मिलेगी।

Post a Comment