Header Ads

test

शत प्रतिशत मतदान आग्रह हेतु बाटे पीले चावल किया डोल हलकारा


लोकसभा आम चुनाव 2024 के संदर्भ में सहायक रिटर्निग अधिकारी केकड़ी सुभाष चंद्र हेमानी व समर्पित सहायक रिटर्निग अधिकारी केकड़ी बंटी राजपूत के निर्देशन में शतप्रतिशत मतदान आग्रह को लेकर प्रत्येक बूथ से ग्राम सचिव की टीम आगनवाड़ी, राजीविका, एएनएम,अध्यापिका, व बच्चो के साथ ढोल बजाते हुए मतदाता से घर घर पहुंच कर पीले चावल दे 26 अप्रैल को मतदान के लिये आग्रह किया।

सभी प्रथम 50 शहरी मतदाताओं को भामाशाह और बैंक के माध्यम से पहले आकर मतदान करने के लिए उपहार दिए जायेगे। साथ ही प्रथम 20 युवा मतदाताओं को प्रमाण पत्र और क्युआर कोड स्कैन कर अपना मतदान फोटो अपलोड करने पर भी ईनाम रखा गया है।


सहायक रिटर्निग अधिकारी केकड़ी सुभाष चंद्र हेमानी ने मतदाता से अपील की है की सुबह हैप्पी आवर में मतदान कर मजबूत लोकतंत्र में अपनी भूमिका सुनिश्चित करे और सुबह मतदान करने से गर्मी से भी बचाव होगा।


No comments