चांदमल जैन मरणोपरांत भी दे गए 4 नेत्रहीन को नेत्र ज्योति, भारत विकास परिषद की प्रेरणा से गोयल जैन परिवार ने करवाया नेत्रदान
केकड़ी के सापंदा रोड़ स्थित बघेरा वाले जैन गोयल परिवार नवल इंडस्ट्रीज वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग चांदमल जैन की शारीरिक अस्वस्थता के कारण कल साय 6 बजे निधन हो गया था। निधन की खबर आसपास के क्षेत्र में फैल गई । चांदमल जैन के निधन की सूचना पड़ोस में ही रहने वाले परिषद सदस्य रामनिवास जैन को मिली तो इस पर परिषद सदस्य रामनिवास जैन ने मृतक के परिवार से नेत्रदान के लिए निवेदन किया और कहा कि चांदमल जैन बहुत ही धर्मपरायण और धर्मात्मा व्यक्तित्व के धनी थे अगर आप सभी की सहमति हो तो पिताजी की आंखे किसी नेत्रहीन व्यक्ति को दान कर सकतें जिससे कि उनको आंखों की रोशनी मिल सकेगी । चांदमल जैन के दोनों पुत्र व भाइयों एवं उनकी पत्नी ने नेत्रदान के लिए सहमति प्रदान की । भारत विकास परिषद से जुड़े समाजसेवी कार्यकर्ता रामगोपाल सैनी ने अजमेर आई बैंक के प्रमुख डॉक्टर भरत शर्मा से संपर्क किया और केकड़ी में नेत्रदान की प्रक्रिया को संपन्न कराने की सूचना दी इस पर आई बैंक की टीम प्रभारी भरत शर्मा रात्रि 11:00 बजे चांदमल जैन के निवास स्थान पहुंचकर आंखों के कॉर्निया निकालने की प्रक्रिया पूर्ण किया। आई बैंक के डॉक्टर भरत शर्मा ने बताया कि चांदमल जैन की नेत्र ज्योति की छः लेयर की है । और स्वस्थ स्थिति में है, इस कारण चांदमल की आंखे चार नेत्रहीन व्यक्तियों को मिल सकेगी और इस जहां को देख सकेंगे। नेत्रदान के लिए चांदमल जैन के परिवार जनों को परिषद परिवार ने साधुवाद दिया गया और दुख की घड़ी में भी सांत्वना प्रदान की ।
इस दौरान चांदमल जैन की धर्मपत्नी चम्पा देवी ,भाई पारसमल महावीर त्रिलोकचंद ,भागचंद व पुत्र जिनेन्द्र ,नवल एवं सभी जैन गोयल परिवार के सदस्यो ने दान किए गए नेत्र कॉर्निया को राजकीय जिला अस्पताल अजमेर की आई बैंक सोसाइटी टीम को भेंट किए । नेत्रदान प्रक्रिया के दौरान भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी की ओर से अध्यक्ष महेश मंत्री ,सचिव दिनेश वैष्णव , कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी ,सदस्य रामनिवास जैन एवं नंदलाल गर्ग मौजूद रहे और अंत में परिषद के सदस्यो ने जैन परिवार को इस पुनीत अनुकरणीय मानव सेवा के लिए साधुवाद दिया।



Post a Comment