Header Ads

test

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे जहर, बड़ी मात्रा में नामी कंपनियों की नक़ली घी बरामद

 चंद पैसों के लिए लोगों की सेहत से खिलवाड़, घी के नाम पर बटर एसेंस आदि रसायनिक केमिकल द्वारा मिलावट घी तैयार किया जा रहा है।


टोंक के निवाई से बड़ी खबर- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर के नेतृत्व में की गई कार्रवाई।नकली घी बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।


बड़ी संख्या में सरस,कृष्णा घी सहित अन्य ब्रांडों के खाली डिब्बों के रैपर्स जप्त। बटर एसेंस की दो खाली बोतले और एक आधी बोतल भी जप्त की, सिंधी कॉलोनी में की गई कार्रवाई में।


मकान की दूसरी मंजिल पर चल रहा था अवैध कारोबार। आरोपी हेमंत सिन्धी को किया गिरफ्तार।


नकली घी व उपकरण सहित बटर एसेंस किया जप्त। आरोपी के  खिलाफ नकली पैकिंग, कॉपीराइट,मिलावट,ट्रेडमार्क का उल्लंघन,मानव जीवन को संकट में डालने सहित विभिन्न धाराओं में निवाई थाने में मामला दर्ज।

No comments