Header Ads

test

सफाई कर्मचारियों की भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र की पात्रता शर्त में, राज्य सरकार को भर्ती प्रक्रिया जारी रखने की छूट

 


जयपुर 27 अप्रैल - हाइकोर्ट ने स्थानीय निकायों में 24,797 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र की पात्रता शर्त में भर्ती प्रक्रिया के बीच में किए बदलाव को चुनौती देने के मामले में राज्य सरकार को भर्ती प्रक्रिया जारी रखने की छूट दी है। लेकिन भर्तियों को याचिकाओं में होने बाले अंतिम निर्णय के अधीन रखने का निर्देश दिया है। वहीं, राज्य सरकार को कहा है कि भर्ती में प्रार्थियों के हित भी प्रभावित नहीं होने चाहिए। अदालत ने मामले की सुनवाई 28 मई तय की है। जस्टिस समीर जैन ने यह निर्देश उदयसिंह यादव, राजेन्द्र प्रसाद मीना सहित अन्य की करीब 30 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिया। याचिकाओं में 15 मार्च, 2024 के अनुभव प्रमाण पत्र की पात्रता शतों को चुनौती देते हुए कहा कि राज्य सरकार की स्थानीय निकायों 1 मार्च, 2024 को निकाली सफाई कर्मचारियों की भर्ती में लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया

No comments