गैंगस्टर गोदारा ने अब भाजपा नेता से मांगी रंगदारी
शिवदासपुरा निवासी 36 साल के कारोबारी और भाजपा नेता ने शुक्रवार को मामला दर्ज करवाया कि गुरुवार को जब वह ऑफिस में था, तब दोपहर में मोबाइल पर इंटरनेशनल नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का गैंगस्टर रोहित गोदारा बताते हुए धमकाया। साथ ही कहा, मुझे सब पता है कि तू कितना बड़ा बिजनेसमैन है। अगर 7 दिन में 5 करोड़ रुपए नहीं दिए तो कहीं भी छुप जाना, तुझे कोई भी नहीं बचा पाएगा। कॉल करने वाले ने धमकाया कि पुलिस भी तेरी सुरक्षा नहीं कर पाएगी। तेरे पास सिर्फ 7 दिन का समय है। इधर, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।
गैंगस्टर रोहित गोदारा बीकानेर जिले के लूणकरण का रहने वाला है। उसने करीब 13 साल पहले अपराध की दुनिया कदम रखा और आज रोहित गोदारा राजस्थान में व्यापारियों से करोड़ों की रंगदारी मांगने के लिए जाना जाता है। देशभर में उसके खिलाफ 32 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। रोहित गोदारा पर सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का आरोप भी है। सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में भी उसका नाम आया था।

Post a Comment