Header Ads

test

समय बताएगा किसका मौरया बोलेगा-राजेंद्र राठौड़

टोंक- राजेंद्र राठौड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा कि समय बताएगा किसका मौरया बोलेगा। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पेपर लीक मामले में बड़े से बड़ा किरदार बचेगा नहीं।SIT की जांच आगे बढ़ रही है। राठौड़ ने कहा कि पहली बार SI की ट्रेनिंग करने वालों को बेनकाब किया।


जिन लोगों ने कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलकर, पेपर बेचकर नौजवानों के अरमानों को तोड़ा धीरे धीरे सारे गिरफ्त में आएंगे। जनता के सामने असलियत आ जाएगी।

No comments