Header Ads

test

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

केकड़ी - जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन मंगलवार को जिला कलक्टर श्रीमति श्वेता चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। 


   जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं मुख्यतः मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, जांच योजना, प्रजजन एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार कल्याण, मौसमी बीमारी, की समीक्षा ब्लॉकवार की गई। समस्त प्रकार के चिकित्सीय संस्थानों की साफ-सफाई, रंग-रोगन, डिलीवरी रूम, वार्ड आदि दुरूस्त करने के दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। 

   उन्होंने बताया कि  भिनाय तथा सरवाड़ के  ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नवनिर्मित भवनों का कार्य पूर्ण करवाकर जल्द से जल्द हेण्डऑवर करने के लिए निर्देशित किया गया । साथ ही  अधिशाषी अभियंता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अजमेर से संपर्क कर भवन निर्माण कार्य जल्दी पूर्ण करवाने को निर्देशित किया गया।  अनुपयोगी व नकारा सामानों की नीलामी करने करने की कार्यवाही की जाए ।समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियो को अपने सेक्टर के चिकित्सा संस्थानों का नियमित निरीक्षण करने तथा सुधारात्मक कार्यवाही करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए ।


   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी केकड़ी डॉ. उदाराम द्वारा समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी व समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, सीएचसी एवं  पीएचसी जिला केकड़ी को ई-केवाईसी, आभा आईडी, औचक निरीक्षण की एक्शन टेकन रिपोर्ट तथा विभागीय योजनाओं को शत् प्रतिशत पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गए ।


इस अवसर पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज कुमार पिंगोलिया, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सीमा नरवरिया, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन कुमार जांगिड़, जिला कार्यकम अधिकारी श्री श्यामू रस्तोगी एवं समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी व समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, सीएचसी एवं पीएचसी उपस्थित रहे ।

No comments