सावर नव गठित लायंस क्लब सावर के पद स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह 13 मई को
केकड़ी-सावर नव गठित लायंस क्लब सावर के पद स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह 13 मई सोमवार को सायकाल 6:30 बजे निर्मला कोठारी कॉलेज सावर में आयोजित होगा । नव गठित लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने बताया कि पद स्थापना समारोह के मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 32 33 E2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ लायन डॉक्टर संजीव जैन जोधपुर होंगे मुख्य वक्ता एम जे एफ लायन रामकिशोर गर्ग उप प्रान्तपाल अजमेर से होंगे पद स्थापना अधिकारी एम जे एफ लायन निशांत जैन उप प्रांतपाल निर्वाचित भीलवाड़ा से होंगे समारोह की अध्यक्षता लायन अरविंद नाहटा करेंगे विशिष्ट अतिथि क्लब मार्गदर्शक एम जे एफ लायन डॉक्टर बृजेश गुप्ता होंगे विशिष्ट अतिथि प्रांतीय सभापति एवं क्लब विस्तारक एम जे एफ लायन एस एन न्याती होंगे क्लब के सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया कि नवगठित लायंस क्लब सावर के बीस सदस्य पद व गोपनीयता एवं संवैधानिक शपथ लेंगे।
नवगठित लायंस क्लब सावर के कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में सावर के तहसीलदार श्री भोपाल सिंह मीना, सावर के विकास अधिकारी मातादीन मीना ,सभी विभागों के सहायक अभियंता, सावर नगर के नगर पालिकाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, पंचायत समिति सावर के प्रधान श्रीमती आशा बागड़ी,भूतपूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत, सावर नगर के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित होंगे।


Post a Comment