नर्सेज चिकित्सा विभाग का महत्वपूर्ण स्तंभ- PMO
केकड़ी-आज राजकीय ज़िला चिकित्सालय में आधुनिक नर्सिंग केयर की जन्मदात्री फ़्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस को अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवीन कुमार जांगीड़ ने कहा नर्सेज चिकित्सा विभाग के महत्वपूर्ण कड़ी है। मरीज को ठीक करने में नर्सेज का सबसे ज्यादा सहयोग रहता है, कोरोना काल में नर्सेज द्वारा किए गए कार्य को भुलाया नहीं जा सकता हैं
वहीं उपनियंत्रक डॉक्टर मुनीश गौर, केकड़ी ज़िले के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीमा नरवरिया, नर्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ख़ुसीराम मीना, ज़िला अध्यक्ष शिवराज सिंह शेखावत उपस्थित रहे।
वर्ष 2024 के लिए इस दिवस की थीम Our Nurses Our Future थी। सर्वप्रथम फ़्लोरेंस नाइटेंगल के फोटो के सामने मोमबत्ती जलाकर उनके जीवन परिचय के साथ समाज में नर्सिंग केयर तथा नर्सेज़ के महत्व पर अलग अलग महानुभावों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। डॉक्टर नवीन जांगीड तथा डॉक्टर मुनेश गौड़ ने सभी नर्सिंग अधिकारियों से मरीजो के साथ इलाज के साथ साथ अच्छा व्यवहार बनाने के महत्व को समझाते हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की। इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने ज़िला चिकित्सालय केकड़ी को NABH सर्टिफाइड करवाने हेतु सभी नर्सिंग अधिकारियों से सहयोग माँगा। इस मौके पर ज़िला चिकित्सालय के 13 तथा केकड़ी ज़िले के अन्य चिकित्सा संथाओं के 7 नर्सिंग अधिकारियों को उनके सराहनीय कार्यों हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान रीटायर्ड नर्सिंग अधिकारियों का भी सम्मान किया गया। नर्सिंग अधिकारियों में से 8 लोगो ने स्वैच्छा से ब्लड डोनेशन किया।
राजकीय नर्सिंग कॉलेज मे भी आधुनिक नर्सिंग केयर की जन्मदात्री फ़्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस को अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस के रूप मनाया गया जिसमे जिला चिकित्साल्य डीएस प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवीन कुमार जांगिड के साथ नर्सिंग कॉलेज के ट्यूटर सुरेन्द्र बड़ोला, कन्हैया लाल टेलर, अंकित कुमार उपाध्याय, तोशिफ अहमद उपस्थित रहे ।




Post a Comment