Header Ads

test

स्टेट ओपन की परीक्षाएं 24 जून से, केकड़ी शहर में 2 परीक्षा केन्द्र, 941 परीक्षार्थी पंजीकृत

केकड़ी । राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की ओर से आयोजित होने वाली कक्षा 10 एवं 12 वीं की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। ओपन बोर्ड ने इन परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 

राजस्थान स्टेट ओपन के स्थानीय प्रभारी नवलकिशोर जांगिड़ ने बताया कि सत्र 2023-24 (मार्च-मई) की कक्षा 10 एवं 12 वीं की परीक्षाएं आगामी 24 जून से प्रारम्भ होकर 25 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा एक पारी में दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगी। केकड़ी शहर में 2 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है। केकड़ी के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 527 एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 414 परीक्षार्थी बैठेंगे। 

जांगिड़ ने सभी परीक्षार्थियों से 4 जून से पूर्व सन्दर्भ केन्द्र से अपनी-अपनी एसएसओ आईडी की मैपिंग करवाने की अपील की है ताकि उनके सत्रांक समय पर भेजे जा सकें। 

जांगिड़ ने बताया कि जिस दिन सैद्धांतिक विषय की परीक्षा होगी उसी दिन उस विषय की प्रायोगिक परीक्षा का समय विभाग चक्र बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी के प्रवेश पत्र परीक्षा से चार दिवस पूर्व 20 जून से दिए जाएंगे। परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। 

गौरतलब है कि आमतौर पर विभिन्न कारणों से पढाई छोड़ चुके विद्यार्थियों सहित कामकाजी छात्र-छात्राओं के लिए माध्यमिक व उच्च माध्यमिक कक्षा पास करने के लिए स्टेट ओपन बोर्ड बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।

No comments