कुएं में गिरने से 31 वर्षीय विवाहिता की हुई मौत
मालपुरा: (देवी शंकर सोनी) उपखंड के डिग्गी थाना अंतर्गत ग्राम गरजेडा में 31 वर्षीय विवाहिता कुएं में गिरी, गहरे पानी में डूबने से हुई मौत... परिवार जनों ने ग्रामीणों की सहायता से शव को निकाला कुएं से बाहर, डिग्गी थाना पुलिस सूचना पर पहुंची मौके पर... बीना बैरवा पत्नि शंकर लाल बैरवा निवासी गरजेडा उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई महिला की पहचान, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा... मामले में पुलिस द्वारा की जा रही है जांच पड़ताल

Post a Comment