दुष्कर्म के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
केकड़ी- पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के सुपरविजन में अपराधियों की धरपकड के हेतु जिला केकड़ी मे विशेष अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत थानाधिकारी पुलिस थाना भिनाय के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुवे 10 हजार रूपये के ईनामी फरार अपराधी रघुवीर सिंह रावत को गिरफ़्तार किया गया ।
रिपोर्ट दर्ज में बताया कि 6 माह पूर्व गोरधनपुरा थाना भिनाय निवासी रघुवीर पुत्र सांवरा जाति रावत ने चोरी छुपे मेरे खेत पर नहाती हुई कि अश्लिल विडियो बना ली एवं सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल करने की धमकी दी, मुझे ब्लैक मेल कर रघुवीर ने मुझे उसके घर बुलाया और मेरे साथ गलत काम किया, ओर मेरे पति को जहर देकर मारने के लिये उकसाने लगा, मैने डर कर मेरी जेठानी को बताया तो मेरी जेठानी ने उसे समझाया और नही मानने पर कानूनी कार्यवाही करने की बात की तो रघुवीर ने हमे डराने की नियत से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर मरने का ढोंग कर डराया जिससे हम डर गई, इसके बाद रघुवीर ने मुझे मेरी जेठानी को देख लेने की धमकी दी। घटना की गंभीरता को देखते हुये आरोपी रघुवीर सिह रावत की गिरफ़्तारी हेतु 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया, मुखबीर की ईत्तला पर आरोपी रघुवीर सिह रावत को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम की कार्रवाई में ओमप्रकाश उनि. थानाधिकारी थाना भिनाय गिरधारी सिह, राजेन्द्र प्रसाद , मनमोहन, ओम सिह, सुमेर, मंजीत सिह, सचिन की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment