Header Ads

test

जिला कलक्टर ने किया खनिज कार्यालय सावर का निरीक्षण


केकड़ी, 16 मई। जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने गुरुवार को सावर स्थित खनिज विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अवैध खनन पर हो रही कार्यवाही, आय लक्ष्य तथा एमनेस्टी स्कीम की उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्राप्त की । क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम के लिए की गई कारवाई की जानकारी भी ली। 

  जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप अवैध खनन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अनुरूप संयुक्त रूप से कार्य करें। खनिज के अवैध रूप से भंडारण एवं निर्गमन पर कार्यवाही की जाए । अवैध खनन संभावित क्षेत्रों का नियमित एवं औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करे । 


    इस अवसर पर खनि अभियंता श्री संजय शर्मा ने प्रगति से अवगत करवाया। निरिक्षण  के दौरान विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।

No comments