डीजल भरवाकर बिना पैसे दिए गाडी भगाकर पैट्रोल पंपकर्मी की हत्या करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार
खबर पाली से- पाली में कल रात्रि को पुनायता में कि सागर फिलींग स्टेशन HP पेटोल पम्प नेशनल हाईवे 62 रात्रि लगभग 12.30 बजे एक सफेद कलर की बिना नम्बरी की स्कार्पियो पेट्रोल पम्प तेल भरवाने आई तेल भरा जो 3000 रुपये का भरा पैसे लेने के लिये सेल्समैन अपने हाथ आगे किये तो वाहन चालक ने कांच बंद कर वाहन को रवाना कर दिया जिस पर सेल्समैन के दोनो हाथ स्कार्पियो गाडी में फंस गये गाड़ी वालो ने तेजगति से दौड़ाते हुये दोनो हाथ पकड़कर लगभग 300 मीटर तक ले गये फिर आगे ले जाकर मारपीट कर फैक दिया घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये गये घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों व तकनिकी सहायता से टीम द्वारा प्रयास किये जाकर 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment