Header Ads

test

1167 नौनिहाल ने स्वर्ण प्राशन कल्प ओषधि का किया सेवन


केकड़ी:13 मई -बढ़ते कदम गौशाला संस्थान केकड़ी एवं डाबर इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में  निःशुल्क "स्वर्ण प्राशन कैंप" का पुष्य नक्षत्र में सोमवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय,अजमेरी गेट के पास केकड़ी में आयोजित किया गया। शिविर में 1167 बच्चों ने स्वर्ण प्राशन कल्प ओषधि का सेवन किया गया।

आयुर्वेदिक स्वर्ण प्राशन शिविर का शुभारंभ  प्राचार्य  डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,  डॉक्टर रंजना जैन उप अधीक्षक , एवं बढ़ते कदम गौशाला के अध्यक्ष अशोक पारीक , के द्वारा धन्वंतरी भगवान के छायाचित्र पर पुष्प माला पहना कर दीप प्रचलित कर किया ।


पुष्प नक्षत्र में 6 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्ण प्राशन की बूंद पिलाकर शुभारंभ किया गया।  शिविर प्रभारी डॉक्टर विकास गजराज,ने बताया की शिविर के सफल संचालन की दृष्टि से   सत्यनारायण वैष्णव, वरिष्ठ सहायक  राजकुमार द्वारा महाविद्यालय स्टाफ की समस्त सुविधाएं उपलब्ध की गई हे। आयुर्वेद महाविद्यालय  संकाय के विद्यार्थी पूनम सांवरिया, विकास मीणा, पवन कुमार सैनी,आर्यन शर्मा,निशा चौधरी,रामसिंह जाखड़ आदि के साथ  चिकित्सालय स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी।

बढ़ते कदम गौशाला संस्थान के व्यवस्था प्रमुख आनंदी राम सोमानी,रामगोपाल सैनी,  मीडिया प्रभारी महेंद्र प्रधान, रामनिवास छिपा,  यज्ञनारायण सिंह शक्तावत, भगवान शाक्य, आदि ने अपनी सेवाएं दी,संस्थान के अध्यक्ष अशोक पारीक ने बताया कि स्वर्ण प्राशन  से 6 माह से 16 वर्ष तक के बच्चों की बुद्धि वर्धन, बाल वर्धन, अग्नि वर्धन, व आयुवर्धन, का विकास होता है ह्यूमैनिटी पावर बढ़ती है जिससे बच्चा स्वस्थ रहता है। शिविर का सफल आयोजन करने में डाबर इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि राजन माथुर का विशेष सहयोग रहा उनकी देखरेख में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करी गई।


No comments