आहुजा परिवार की वृंदा ने सी बी एस ई बोर्ड में 95 प्रतिशत अंक हासिल कर किया कस्बे का नाम रोशन... न्यायाधीश बनने का है लक्ष्य वृंदा का
बांदनवाड़ा (डॉ.मनोज आहूजा ) कस्बे की वृंदा आहुजा ने सीबीएसई बोर्ड की 12 वीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने परिवार तथा कस्बे का नाम रोशन किया।वृंदा के पिता एडवोकेट डॉक्टर मनोज आहुजा ने बताया कि वृंदा जयपुर की टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में अध्ययनरत है तथा सोमवार को घोषित सीबीएसई माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणामों में वृंदा आहुजा ने 95 प्रतिशत अंक लाकर टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में तीसरी पॉजिशन प्राप्त कर आहुजा परिवार को गौरवान्वित किया।इस अवसर पर ओमप्रकाश आहुजा, शालिनी आहूजा,शंकर आहुजा,नरेश आहुजा,जतिन आहुजा सहित आहुजा परिवार के सदस्यों ने बिटिया वृंदा को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर शुभकामनाएं दी।वृंदा का क्लेट में भी चयन हो चुका है अब वह पांच वर्षीय एल एल बी कौर्स में एडमिशन लेगी तथा भविष्य में उसका न्यायाधीश बनने का सपना है।वृंदा ने इस उपलब्धि के लिए श्रेय अपनी माता व्याख्याता चंद्रावती तेजवानी,पिता एडवोकेट मनोज आहूजा व विद्यालय के शिक्षकों को दिया है।

Post a Comment