3 माह से फरार दुष्कर्म आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सरवाड के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये 2 हजार रूपये के ईनामी फरार आरोपी कमलेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया।
13 फरवरी 2024 को थाना पीडिता ने रिपोर्ट दी कि कमलेश कुमार पुत्र रामचन्द्र जाति यादव उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम ताजपुरा पुलिस थाना सरवाड 22 दिसंबर 2023 को रात्री को मेरे घर मे घुस कर मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। मेरे चिल्लाने पर मेरी सास व देवरानी आ गई जिन्हे देखकर कमलेश दीवार फांद कर भाग गया। आरोपी कमलेश यादव प्रकरण दर्ज होते ही गिरफ़्तारी के भय से फरार चल रहा था ।
घटना की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया मुखबिर की ईत्तला पर आरोपी कमलेश कुमार यादव को दस्तयाब किया जाकर संबंधित न्यायालय मे पेश कर किया गया।
पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकडी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी, एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के सुपरविजन में अपराधियों की धरपकड के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस कार्यवाही टीम में सत्यवान सिंह उ नि थानाधिकारी थाना सरवाड, कल्याण, हरिराम , दातार सिंह पुलिस थाना सरवाड जिला केकडी की सराहनीय भूमिका रही।



Post a Comment