भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा अभिरुचि शिविर का हुआ शुभारंभ 400 बच्चे लेंगे प्रशिक्षण
केकड़ी- भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दोनों में आयोजित अभिरुचि शिविर का आज बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ शुभारंभ किया गया । अभिरुचि शिविर की प्रकल्प प्रभारी रेखा मंत्री एवं अंजू शास्त्री ने बताया कि शहर के सापंदा रोड़ स्थित पटेल आदर्श विद्या निकेतन स्कूल में 17 मई शुक्रवार से 27 मई सोमवार तक 11 दिन तक चलने वाले शिविर का आज विमला नागला के मुख्य अतिथि रूप में शुभारंभ हुआ , विमला नागला ने राजस्थानी भाषा में वार्तालाप एवं पुस्तकों का अधिक से अधिक अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया । अभिरुचि में 12 तहर की विधाओं की क्लास लगाई जाएगी । जिसमे ब्यूटीशियन के लिए प्रशिक्षिका ब्युटिशियन रेखा पांचाल , ड्राइंग जूनियर के लिए गौरव पोपटानी, मेहंदी के लिए नेहा सोनी, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स डॉक्टर आजाद सर ,कर्सिव राइटिंग सोनाली राठी ,डांस सीनियर सचिन शर्मा, ढोलक योगिता वासवानी ,डांस जूनियर पलक दाधीच, सिलाई मोनिका कोरवानी, ड्राइंग सीनियर शंकर लाल वैष्णव, आर्ट एंड क्राफ्ट सांवल सिंह ,क्ले आर्ट अनुराधा सोनी , जूडो कराटे निलेश नामा एवं कुकिंग भावना पोपटानी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अभिरुचि शिविर के उद्घाटन समारोह में परिषद शाखा की ओर से आभा बेली, सरोज साहू , राधा विजय ,मंजू न्याति, अनुराधा बांगड़ , सीमा लखोटिया , परिषद अध्यक्ष महेश मंत्री, एवम् महिला प्रमुख ममता विजय ,सर्वेश विजय ,भगवान महेश्वरी ,यशवंत बेली निहालचंद जैन ,राजेश लखोटिया महावीर पारीक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राधा महेश्वरी ने किया।










Post a Comment