कला एवं अभिरुचि शिविर का हुआ शुभारंभ, आठ विधाओं को 8 विशेषज्ञों द्वारा सिखाया जाएगा
केकड़ी - श्री मिश्रीलाल मेमोरियल संस्थान केकड़ी द्वारा आयोजित कला एवं अभिरुचि शिविर का चंद्र प्रकाश जी दुबे द्वारा आज दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर रामअवतार स्वर्णकार (पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी,केकड़ी) विशिष्टअतिथि ब्रजराज जी शर्मा, शिव प्रसाद जी शर्मा, रामेश्वर प्रसाद जी शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा व श्रीमती प्रतिभा थे।
शिविर प्रभारी सचिन शर्मा द्वारा बताया गया कि दिनांक 17 मई 2024 से 27 मई 2024 तक आयोजित होने वाले इस कला एवं अभिरुचि शिविर में कुल 56 विद्यार्थियों का पंजीयन हो गया है। इस शिविर में मेहंदी (नेहा सोनी) अंग्रेजी स्पोकन (अंशु माधव) ड्राइंग( गौरव पोपटानी) डांस (सचिन शर्मा )बेस्ट ऑफ वेस्ट (प्रिया सैनी) कर्सिव राइटिंग(प्रिया दुलानी) ढोलक (योगिता वासवानी) आर्ट एंड क्राफ्ट (इशिका दयानी) इन आठ विधाओं को 8 विशेषज्ञों द्वारा सिखाया जाएगा। शिविर का समय प्रातः 9 से 12 बजे तक का है। कार्यक्रम में श्रीमती प्रियंका, श्रीमती कल्पना, श्रीमती दक्षता व राजेंद्र जी उपस्थित थे।



Post a Comment