13700 लीटर से अधिक घटिया घी मिला,सरस ब्रांड से मिलता जुलता रखा नाम
जयपुर- कार्रवाई के दौरान 13700 किलो घटिया घी बरामद किया गया। घटिया क्वालिटी के घी के स्टॉक को टीम ने सीज कर दिया है। घी से उठ रही बदबू के बाद टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। छापेमारी में फैक्ट्री से घी के कुल 854 कार्टन सीज किए गए हैं। ये घी ‘श्री सरस’ ब्रांड के नाम से बेचा जा रहा था और इसमें से बदबू आ रही थी।
जयपुर में,श्री सरस देसी घी ब्रांड का नकली घी के गोदाम पर छापा विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया रोड नंबर 9 पर घटिया घी का अब तक का सबसे बड़ा स्टॉक बरामद, लगभग 13700 लीटर से अधिक घी मिला, महेंद्र जैन है इसके ओनर, श्री सरस के नाम से बनाया जा रहा है घी, उच्च अधिकारी भी पहुंच रहे हैं मौके पर, पंकज ओझा अतिरिक्त फूड आयुक्त के नेतृत्व में हुई कार्रवाई।इस घी को बाजार में लगभग 350 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जाता था। टीम ने फैक्ट्री से घी के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है। ओझा ने बताया कि फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि यह घी ट्रांसपोर्ट के जरिए यहां लाया जाता था। जयपुर और आसपास के शहरों में भी इसकी सप्लाई की जाती थी।


Post a Comment