Header Ads

test

आम नागरिकों ने भीषण गर्मी में ठंडे शरबत का लुफ्त उठाया


केकड़ी - इन दिनों गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तेज धूप की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है। आसपास के गांवों से शहर आने वाले राहगीरों को पानी पीने की सुविधा उपलब्ध कराना जिसमें भारत विकास परिषद केकड़ी के कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा राहगीरों के लिए शुद्ध जल पीने के पानी का प्रबंध किया गया है। चाहे वह राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में हो या बस स्टैंड पर, हर जगह भारत विकास परिषद के द्वारा आमजन को पानी उपलब्ध हो इसके लिए स्थाई व अस्थाई प्याऊ का निर्माण किया गया है।

भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के तत्वाधान में आज दोपहर 12:00 से शीतल शरबत का वितरण किया गया । परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि गर्मी के बढ़ते तापमान और भट्टी की तरह आग उगलती गर्मी में आम जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शीतल शरबत पिलाया गया । केकड़ी के रोडवेज बस स्टैंड पर  परिषद शाखा के द्वारा संचालित अस्थाई जल प्याऊ पर शीतल मीठे शरबत पेय का वितरण किया गया ।


शीतल शरबत वितरण हेतु परिषद के सदस्य भामाशाह समाजसेवी ईना राठी धर्मपत्नी अनिल राठी ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया व स्वयं परिवार सहित मोजूद रहकर शीतल शरबत पिला कर कार्यक्रम को पूर्ण किया । शीतल शरबत को पीकर आम नागरिकों ने बढ़ते तापमान में राहत की सांस ली और अपने शरीर को तरोताजा किया । इस कार्यक्रम की सभी लोगों ने भरपूर सराहना की और जल मंदिर के पास पहुंचकर हजारों की संख्या में आम नगरीको ने शीतल शरबत का आनंद लिया । शीतल शरबत वितरण कार्यक्रम के दौरान परिषद की ओर से अध्यक्ष महेश मंत्री , सचिव दिनेश वैष्णव , कोषाध्यक्ष भगवान महेश्वरी ,पूर्व शाखा अध्यक्ष अनिल राठी , प्रसन्नलता एनआईटी गाड़ी मराठी ,कुसुम लता, अभिषेक मंत्री, तेजराज मेवाड़ा,नंदलाल गर्ग , नंदकिशोर तिवाड़ी, अशोक रांटा, बहादुर सिंह शक्तावत , अनिल मंत्री, कैलाश चंद जैन ,विमल कोठारी, नंदलाल गर्ग , हरिनारायण बिधा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, समाजसेवी संतोष राठी सहित कई सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया ।






No comments