श्री महेश्वरी प्रगति मंडल के अनिल राठी अध्यक्ष दिनेश राठी सचिव व शैलेश झंवर कोषाध्यक्ष निर्वाचित
केकड़ी 18 मई- श्री माहेश्वरी प्रगति मंडल केकड़ी की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार रात्रि को संरक्षक बाबूलाल बजाज व शिव प्रसाद मांगधना के सानिध्य में संपन्न हुई , साधारण सभा की बैठक में महेश जयंती पर्व हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया व इस अवसर पर कार्यकारिणी के चुनाव सर्व सम्मति से निर्विरोध संपन्न हुए, जिसमें अनिल राठी अध्यक्ष दिनेश राठी मंत्री व शैलेश झंवर कोषाध्यक्ष तथा आनंदी राम सोमानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश हैड़ा उपाध्यक्ष राकेश लोगड़ अंकेक्षक चुने गये।
बैठक में रमेश चंद मांगधना,मुकेश राठी रूपनारायण राठी नाथू लाल न्याति,बद्री प्रसाद बसेर, मुकेश राठी सुरेश राठी,दिलीप राठी चमन प्रकाश झंवर, सत्यनारायण बसेर,अभिषेक मंत्री, अनिल बसेर, राकेश तोषनीवाल,विष्णु छापरवाल,मनोज बाहेती,सुनील राठी सहित प्रगति मंडल के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल राठी ने प्रवक्ता पद पर हर्ष राठी को मनोनीत किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल राठी ने अंत में सभी को सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए आशा प्रकट की की आगे भी सभी का सहयोग व आशीर्वाद हमेशा बना रहे हैं जिससे सामाजिक कार्यक्रमों में गतिशीलता बनी रहे।

Post a Comment