अवैध मादक पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार, डोडा पोस्त 99.500 किलोग्राम की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत 15 लाख रूपये के करीब
केकड़ी- पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसल, के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम केकडी द्वारा ग्राम जोताया मे अवैध मादक प्रदार्थो के विरूद्व कार्यवाही करते हुये अभियुक्त गोपी खटीक के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त 99.500 किलोग्राम को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
26 मई 2024 को विजय मीणा उ नि थानाधिकारी पुलिस थाना सराना डीएसटी टीम जिला केकडी इंचार्ज राजेश मीणा मय डीएसटी टीम को मुखबीर की ईतला पर गोपी खटीक के रहवासी मकान के बाहर पहुंचा जहां पर गोपी खटीक अपने मकान के बाहर मिला । अभियुक्त गोपी खटीक के मकान की तलाशी ली गयी तो मकान मे बने कमरे में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चुरा से भरे हुए कुल 05 प्लास्टिक के कटटे मिले उक्त कटटो मे भरे हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चुरा का कुल वजन 99.500 किलोग्राम जप्त कर अभियुक्त गोपी खटीक को गिरफतार किया गया।
पुलिस अधीक्षक केकडी के निर्देशन में रामचन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा हर्षित शर्मा, वृताधिकारी वृत केकडी के सुपरविजन में महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिसमें पुलिस कार्यवाही टीम में विजय मीणा उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सराना, राजेश मीणा, रणजोध, शिवप्रकाश, संजय, महेन्द्र, रामराज, राजकिरण, नवल सिंह, महेन्द्र, गजराज, शिवजी साईबर सैल केकडी की सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment