निशुल्क शल्य चिकित्सा एवं रेबीज टीकाकरण शिविर आयोजित
जिसमें 50 डॉग और कैट के टीके लगाए गए । शिविर में तकनीकी कर्मचारियों श्री राम सिंह,श्रीमती सावित्री ,श्री संजय आदि द्वारा सहयोग किया गया । डॉ पारीक ने बताया की 50 डोज रेबीज वैक्सीन पेट पॉइंट केकड़ी द्वारा उपलब्ध कराई गई । साथ ही Drools कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा सभी लाभार्थियों को निशुल्क pet food के पैकेट बांटे गए । डॉ पारीक ने बताया की भविष्य में इस तरह के शिविर और भी आयोजित किए जाएंगे जिससे डॉग कैट के मालिकों को अजमेर जयपुर नही जाना पड़ेगा ।



Post a Comment