Header Ads

test

नवगठित लायंस क्लब सावर का शपथ ग्रहण संपन्न


नवगठित लायंस क्लब सावर के सदस्यों व पदाधिकारियों का पद स्थापना और शपथ ग्रहण समारोह निर्मला कोठारी कॉलेज सावर के सभाभवन में संपन्न हुआ समारोह में मुख्य अतिथि प्रांत पाल लायंन डॉक्टर संजीव जैन जोधपुर ,मुख्य वक्ता उप प्रांतपाल लायंन रामकिशोर गर्ग अजमेर पदस्थापना अधिकारी उप प्रांतपाल लायन निशांत जैन भीलवाड़ा विशिष्ट अतिथि प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति मार्गदर्शक लायन डॉ बृजेश गुप्ता उपस्थित थे।

समारोह की अध्यक्षता लायन अरविंद नाहटा ने की ।मुख्य अतिथि लायन संजीव जैन ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर प्राप्ति का साधन है मुख्य वक्ता रामकिशोर ने कहा कि पीड़ितों की सेवा करना लायंस क्लब का मुख्य उद्देश्य है पद स्थापना अधिकारी लायन निशांत जैन ने सभी नए चार्टर 20 सदस्यों को शपथ दिलाने के उपरांत प्रत्येक पदाधिकारी को एक-एक करके संवैधानिक पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई इस मौके पर सभी अतिथियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका को सेवा प्रतीक प्रदान कर पदासीन किया। विशिष्ट अतिथि प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति ने कहा कि नया सवेरा नई उम्मीद के साथ सावर क्लब के समस्त सदस्य युवा जोश युवा सोच को मद्देनजर रखते हुए संस्कार निर्माण के साथ वृद्धजन का सम्मान करें ।


सभी अतिथियों ने समारोह पूर्व मां सरस्वती एवं लायंस क्लब के जनक के मेलविन जॉन्स के चित्र पर माला पहनाकर द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया सभा प्रारंभ की घोषणा लायन अरविंद नाहटा ने करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत उद्बोधन से किया ध्वज वंदना लायन अनिल बंसल ने की अति विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विश्वजीत सिंह ,पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह, विकास अधिकारी मातादीन मीणा, एडवोकेट हेमंत जैन, मनजीत सिंह शक्तावत को माला पहनाकर राजस्थानी परंपरा से पगड़ी बंधा कर स्वागत किया।


उदयपुर से लायन राजेश शर्मा,भीलवाड़ा से अभिषेक खजांची ,मंदसौर से लायन जितेंद्र मित्तल ,केकड़ी से जॉन  चेयर पर्सन  मुरारी गर्ग का माला पहनकर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।प्रांत पाल डॉ संजीव जैन ने सभी सदस्यों को U S A से प्राप्त चार्टर प्रमाण पत्र, चार्टर पिन और पेन से सम्मानित किया।पद स्थापना अधिकारी लायन निशांत जैन ने लायंस गोंग एंड गैवल नवगठित क्लब को प्रदान किया अतिथियों के स्वागत उपरांत लायंस क्लब सावर का बैनर लेकर सभी 20 सदस्य सेवा की धुन से जोश के साथ सदन में उपस्थित होकर अतिथियों को बैनर प्रस्तुत किया पद स्थापना अधिकारी ने रामेश्वर सुवालका को अध्यक्ष, अशोक कुमार जैन सचिव, अविनाश कोठारी कोषाध्यक्ष, लक्ष्मण कहार  उपाध्यक्ष, रामकिशन सुवालका निदेशक, नरपत सिंह मेड़तिया क्लब प्रशासक, रामदेव प्रजापत क्लब सर्विस अध्यक्ष, मनोज कुमार सैनी क्लब मेंबरशिप चेयरपर्सन निधि जैन टेमर, पूनम सैनी सह कोषाध्यक्ष, सुमन कोठारी क्लब मार्केटिंग और कम्युनिकेशन चेयरपर्सन मधु चौहान टेक ट्विस्टर ,वीरेंद्र कुमार चौहान सहसचिव ,किरण जैन क्लब सीआईएफ चेयरपर्सन ,विलोक जैन एफसीआईएफ चेयरपर्सन एवं सुशीला सुवालका ,निहाली देवी, हेमलता सुवालका, कैलाशी देवी प्रजापत मनोहर कंवर को सदस्यता की शपथ दिलाई 


नए अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने स्वीकारो की अभिव्यक्ति करते हुए कहा कि मानव सेवा एवं पशु पक्षियों से संबंधित सभी सेवा कार्य सभी सदस्यों के साथ करने का विचार व्यक्त किया सावर नगर के संभ्रांत नागरिक महिला पुरुष ,स्वयंसेवी संस्थाओं के अध्यक्ष बैंक मैनेजर व विभागों के अधिकारी, लायंस क्लब केकड़ी के पदम रांटा, विनय कटारिया, राकेश जैन, भरत महेश्वरी, भागचंद मूंदड़ा, पुरुषोत्तम गर्ग निरंजन चौधरी, राजेंद्र कुमार सोनी सहित कई लोग उपस्थित थे 

पद स्थापना अधिकारियों ने तीन नए सदस्य भूपेंद्र सिंह शक्तावत आशा कंवर राजेंद्र प्रताप सिंह को शपथ दिलाई । कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य संतोष विजयवर्गीय केकड़ी ने किया राष्ट्रगान के साथ नए अध्यक्ष सुवालका ने सभा समाप्ति की घोषणा की।

No comments