तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोका, बाइक सवार युवक की हुई मौत
टोडारायसिंह: 14 मई -(देवी शकर सोनी) बीती रात्रि लगभग 11:30 बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक के मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार युवक हुआ गंभीर रूप से घायल... सूचना पर एंबुलेंस के साथ पहुंचे ईएमटी चेतन कुमार गुर्जर व पायलट बुद्धि प्रकाश चौधरी ने घायल को टोडारायसिंह सीएचसी में कराया भर्ती, जहां चिकित्सा के दौरान युवक की हुई मौत... युवक कानाराम पुत्र लालाराम गुर्जर उम्र 26 वर्ष निवासी गोपालपुरा के रूप में हुई शिनाख्त, रतवाई मोड़ से आगे बावड़ी रोड पर हुआ हादसा... शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को किया जाएगा सुपुर्द, पुलिस द्वारा की जा रही है मामले में जांच।


Post a Comment