Header Ads

test

तलाक कोटे से IAS का सपना, सपना-सपना ही रह गया!

 जयपुर-आपने यूपीएससी से जुड़ी फिल्में और वेब सीरीज तो देखी ही होंगी जहां कभी इसके चक्कर में लड़़का लड़की को छोड़़ देता है, तो प्रेमी अपनी प्रेमिका से बदला लेने के लिए UPSC क्रैक कर देता है। देशभर में इस एग्जाम को काफी मुश्किल कहा जाता है। हर साल काफी विद्यार्थी इसकी परीक्षा देते हैं। इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया जहां यूपीएससी की तैयारी करने के लिए पत्नी ने पति से तलाक मांग लिया और धमकी दी।


जयपुर में एक युवती ने नौकरी पाने के लिए अजीब तरीका निकाला। युवती पढ़ने में होशियार थी। वह यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी। तैयारी के दौरान एक खुराफात उसके दिमाग में आई। उसने तलाक कोटे से नौकरी हासिल करने प्लान बनाया। इसके लिए उसने अपने एक दोस्त के साथ शादी रचाई और पहली ही सालगिरह पर तलाक मांग लिया। युवती के पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ जयपुर के करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जिस युवक ने अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वह जयपुर के कालवाड़ का रहने वाला है। उसकी पत्नी प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली है। वर्ष 2013 में दोनों की मुलाकात हुई थी और 2016 में जब युवती प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने जयपुर आई तो दोनों में नजदीकियां बढ़ गई। कुछ साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे। बाद में वर्ष 2023 में युवक युवती ने शादी रचा ली। शादी को एक साल पूरा होने पर युवक यानी पति बहुत खुश था। खुशी के इस मौके को वह सेलिब्रेट करना चाहता था। उसने अपनी पत्नी के पास जाकर उसे बधाई दी तो पत्नी ने तलाक मांग लिया। यह सुनकर पति के होश उड़ गए।

पति ने अपनी पत्नी से तलाक की वजह पूछी तो वह हैरान रह गया। पत्नी पति से बोली कि वह यूपीएससी की सिविल सर्विस की तैयारी कर रही है। अब वह तलाक लेकर तलाकशुदा कोटे से एग्जाम क्रैक करके सिलेक्शन चाहती है। यह सुनकर पति बंगले झांकने लगा, क्योंकि उसकी पत्नी ने यह भी कहा कि उसने तो तलाक लेने के लिए ही शादी की थी। तलाकशुदा कोटे से आईएएस बनने का सपना लेकर ही उसने शादी की थी। पत्नी ने पति को धमकी दी कि अगर उसने तलाक नहीं दिया तो वह दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज देगी।

पीड़ित पति ने कहा कि शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी यूपीएससी की तैयारी करने का बहाना बनाकर प्रतापगढ चली गई थी। तैयारी के चलते उसने मोबाइल पर बात करना भी बंद कर दिया था। पति को लगा कि मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर उसकी पत्नी गंभीर रूप से तैयारी कर रही है। पति को यह आभास ही नहीं हुआ कि जिस पत्नी पर वह इतना भरोसा कर रहा है, वह तो उसके साथ महज एक खेल खेल रही है। अब पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है। करधनी थाने में पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments