Header Ads

test

शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने लोकसभा चुनाव के दौरान उड़नदस्तों में लगे कार्मिकों को यात्रा भत्ता देने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

केकड़ी - राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष महेश शर्मा के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव के दौरान एफएसटी एवं एसएसटी दलों में लगे कार्मिकों को यात्रा भत्ता के भुगतान करने की मांग को लेकर उपखण्ड कार्यालय में ज्ञापन दिया। उपखण्ड अधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि रीडर पंकज मेवाड़ा को ज्ञापन दिया गया। 



संगठन के अतिरिक्त जिला मंत्री राजेन्द्र सुजेडिया एवं उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान चुनाव अभ्यर्थियों द्वारा अवैध रूप से मतदाताओं को प्रलोभन के उद्देश्य से धनराशि का वितरण, शराब अथवा अन्य प्रलोभन वाली सामग्री के वितरण की रोकथाम एवं निगरानी हेतु एवं आदर्श आचार संहिता की पूर्ण पालना सुनिश्चित किये जाने हेतु विधानसभा क्षेत्रवार उड़नदस्तों का गठन किया गया था। इन उड़नदस्तों में लगे कार्मिकों को आज दिनांक तक भी यात्रा भत्ता का भुगतान नही किया गया, जिसके कारण उक्त कार्मिकों में रोष व्याप्त है। संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से ऐसे कार्मिकों के यात्रा भत्ते के शीघ्र भुगतान करने की मांग की।

No comments