Header Ads

test

आन अकादमी सीनियर सेकेंडरी विधालय केकड़ी के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के परिणाम में सफलता के झंडे गाढे

 


केकड़ी-आन अकादमी सीनियर सेकेंडरी विधालय केकड़ी के विद्यार्थियों ने  बारहवीं कक्षा के परिणाम में सफलता के झंडे गाढे, कक्षा 12 विज्ञान संकाय में  हेमेंद्र सैनी ने 447 नंबर प्राप्त कर विधालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, हार्दिक ने 443 नंबर प्राप्त कर द्वितीय स्थान और आर्यन विजय ने 435 नंबर प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया, इसी प्रकार कला संकाय में मांडवी पारीक ने 447 नंबर प्राप्त कर विधालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, अंकित पांडे  ने 420 नंबर प्राप्त कर द्वितीय स्थान और अनुराग वैरागी ने 416 नंबर प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया,  कक्षा 12 वाणिज्य संकाय में अक्षय कुमार जैन ने 436 नंबर प्राप्त कर विधालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, सलोनी विजय  ने 404 नंबर प्राप्त कर द्वितीय स्थान और अभिषेक जोशी ने 378 नंबर प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया, विद्यार्थियों कि इस शानदार सफलता के लिए विधालय के सचिव विर सिंह ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की,  विधालय की प्राचार्य  वंदना सांखला ने विद्यार्थियों कि शानदार सफ़लता के लिए प्रबंधन एवं वरिष्ठ अध्यापकों का आभार प्रकट किया

No comments