जल्द बनेगा देवली नसीराबाद फोर लाइन..नई मोदी सरकार के गठन के बाद विधायक शत्रुघ्न गौतम की प्रतिज्ञा होगी पूरी
विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक गौतम ने संकल्प लिया था की चुनाव जीतने के बाद सबसे पहला काम देवली नसीराबाद फोरलेन सड़क का निर्माण कराएंगे और जब तक देवली नसीराबाद फोरलेन सड़क निर्माण नही होता तब तक वे नंगे पांव ही रहेंगे। सूत्रों की माने तो नई मोदी सरकार गठन के बाद केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम का संकल्प होगा पूरा।
केकड़ी विधायक गौतम अपने संकल्प को लेकर पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने भरोसा दिलाया कि विधायक गौतम का संकल्प जल्द पूरा करेंगे व विधायक गौतम के नंगे पांव रहने पर तारीफ भी की है क्षेत्र की जनता के लिए के लिए समर्पित होकर कार्य करना गर्व की बात है।
वहीं पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में सरवाड़ में सभा की , सभा में मुख्यमंत्री ने विधायक गौतम की तारीफ कि तपती दोपहरी में नंगे पांव होने पर मैं खुद देख रहा हूं जल्द केकड़ी विधायक का संकल्प पूरा होगा। पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी केकड़ी आई थी, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा -विधायक हो तो गौतम जैसा जो क्षेत्र की जनता के लिए तपती दोपहरी में नंगे पांव घूम रहा है। जल्द केकड़ी विधायक का संकल्प पूरा करेंगे।
जानिए क्यों अहम है यह फोर लेन-
नसीराबाद से देवली हाईवे बनने से पश्चिम राजस्थान के कई राज्य सीधा जुड़ जाएंगे। अजमेर से अहमदाबाद के लिए 52 राजमार्ग और जबलपुर को जोड़ने के लिए 48 राजमार्ग अगर इन दोनों राजमार्गों को जोड़ने के लिए नसीराबाद से देवली हाईवे बनाया जाता है तो पश्चिमी राजस्थान से अजमेर और नागौर जिला सीधे तौर पर जुड़ेगा और पश्चिम राजस्थान, एमपी और गुजरात सहित अन्य राज्यों से भी सीधे कनेक्टिविटी में आ जाएगा। खासकर केकड़ी जिले के लिए यह फोर लाइन विकास का नया आयाम बनेगा।
स्टेट हाईवे संख्या 26 जो वर्तमान में एनएच 79 के समीप नसीराबाद बाई पास किलोमीटर 20 से प्रारंभ होकर सरवाड़ केकड़ी सावर होते देवली तक जाकर एन.एच.12 टोंक - कोटा मार्ग किलोमीटर 167 पर मिलता है। इस स्टेट हाईवे 26 की कुल लम्बाई 99 किलोमीटर है।स्टेट हाइवे को नेशनल हाइवे बनाने पर अजमेर-कोटा-ग्वालियर आवागमन सुगम होगा। इससे नसीराबाद NH-79 और देवली NH-12 भी जुड़ जाएंगे। इससे लोगों को राहत मिलेगी।
फोर लाइन बनने से राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रेफिक का दबाव भी कम होगा, मार्ग पर आने जाने से आम जन एवं वाहन चालकों को अनावश्यक रूप से लम्बी दूरी का रास्ता भी तय नहीं करना पड़ेगा। लेकिन सबसे बड़ी बाधा बीसलपुर पाइपलाइन है, जो रोड चौड़ा होने के कारण यह पाइपलाइन केकड़ी से नसीराबाद के मध्य है।




Post a Comment