अधेड़ ने कुएं में कूदकर की जीवन लीला समाप्त
मालपुरा: (देवी शंकर सोनी) उपखंड के डिग्गी थाना अंतर्गत चांदसेन गांव के पास एक अधेड़ ने कुएं में कुदकर की जीवन लीला समाप्त।
चांदसेन निवासी 53 वर्षीय रामराय खटीक पुत्र कालू खटीक के रूप में हुई मृतक की पहचान... बीते कल बकरियां चराने गया था जंगल में, रात को घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने किया तलाश।
भगवानपुरा रोड पर प्रहलादपुरा के पास कुएं में सुबह तैरता हुआ मिला शव, सूचना पर पहुंची डिग्गी थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से निकाला बाहर... ट्रैक्टर में डालकर शव को डिग्गी सीएचसी ले जाया गया, जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को किया जाएगा सुपुर्द... पुलिस कर रही है मामले में अनुसंधान, डिग्गी थानाधिकारी कप्तान सिंह ने दी जानकारी।


Post a Comment