Header Ads

test

जयपुर के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन में हड़कंप

 


जयपुर- दिल्ली के बाद जयपुर के स्कूलों में बम से उड़ानें ने की धमकी का ईमेल आया: जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर सुबह-सुबह स्कूलों के प्रिंसिपल को आया ईमेल। 

जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की बरसी पर सोमवार को जयपुर शहर के 4 स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी।स्कूल जयपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में हैं। धमकी भरे ईमेल के बाद पुलिस पहुंची, बम स्क्वॉयड की टीमें ले रही तलाशी।


जयपुर के चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिये मिली इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि छात्रों और स्टाफ सदस्यों को स्कूल से बाहर निकालकर बम निरोधक दस्ते और कुत्तों के साथ पुलिस टीमें स्कूलों में पहुंच गई हैं। जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस स्कूलों तक पहुंच गई है।पुलिस ने कहा कि धमकी ईमेल से दी गई है और एक टीम ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।


No comments