दिव्यांग सहायता चिन्ही करण शिविर स्थगित
केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी एवं श्री महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले दिव्यांग सहायता चिन्हीकरण शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याती ने बताया कि 27 मई सोमवार को सावर 28 मई मंगलवार को केकड़ी एवं 29 मई बुधवार को सरवाड़ में दिव्यांग सहायता चिन्हीकरण शिविर लगाया जाना था अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है दिव्यांग उपकरण सहायता चिन्हीकरण शिविर की आगामी तारीख की सूचना प्रेषित कर दी जाएगी

Post a Comment