Header Ads

test

दिव्यांग सहायता चिन्ही करण शिविर स्थगित

 


केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी एवं श्री महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले दिव्यांग सहायता चिन्हीकरण शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याती ने बताया कि 27 मई सोमवार को सावर 28 मई मंगलवार को केकड़ी एवं 29 मई बुधवार को सरवाड़ में दिव्यांग सहायता चिन्हीकरण शिविर लगाया जाना था अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है दिव्यांग उपकरण सहायता चिन्हीकरण शिविर की आगामी तारीख की सूचना प्रेषित कर दी जाएगी

No comments