स्वर्गीय रमेश जी तोषनीवाल की स्मृति में वाटर कूलर का लोकार्पण
स्वर्गीय रमेश तोषनीवाल की पुण्य स्मृति में भीषण गर्मी के मद्देनजर राजकीय जिला चिकित्सालय में अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के जगदगुरु श्री रामदयाल जी महाराज रामनिवास धाम शाहपुरा की सदप्रेरणा से मोदी टेंट हाउस केकड़ी द्वारा डेढ़ सौ लीटर क्षमता का वाटर कूलर स्थापित किया
जिला चिकित्सालय में सन्त श्री कीमत राम महाराज द्वारा व रामस्नेही महिला मंडल द्वारा एक एक जम्बो कूलर भेंट किया गया, जिनका लोकार्पण रविवार को सन्त श्री कीमत राम महाराज रामद्वारा अहमदाबाद द्वारा किया गया,इस मौके पर राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डॉ नवीन जांगिड़ समाज सेवी बंशीलाल जांगिड़,छोला राम जी,रामगोपाल सैनी बालसन्त संयम राम जी,भाजपा अद्जयक्ष अनिल राठी,रोहित राठी,आनन्दी राम सोमानी,महेंद्र प्रधान विजय शारदा सहित राम स्नेही महिला मंडल रामद्वारा केकड़ी की सदस्य सहित सेंकडो गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिन्होंने मोदी टेंट हाउस के इस प्रयास को पीड़ित मानवता की सेवार्थ बहुत ही अच्छा प्रयास बताया,अंत मे मोदी टेंट हाउस के निरंजन तोषनीवाल ने सभी का सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।






Post a Comment