नाबालिग लडकी को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार
केकड़ी- पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल पुलिस के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना भिनाय के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये फरार अपराधी गोविन्द गुर्जर को गिरफ़्तार किया।
13 अप्रैल 2024 को रिपोर्ट दी कि मेरी नाबालिग पुत्री का 12 अप्रैल 2024 को सुबह घर से बिना बताये कही चली गई जिसकी हमने गांव में व रिश्तेदारी मे काफी तलाश की लेकिन नही मिली। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण दर्ज कर आरोपी गोविद गुर्जर नाबलिग पीडीता को डरा धमकाकर बंधक बनाकर अपने साथ लेकर गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी भिनाय के नेतृत्व में पुलिस टीम को पीडीता व आरोपी को दस्तायाब करने हेतु निर्देशित किया गयां, जिस पर थानाधिकारी थाना भिनाय के नेतृत्व में थाना भिनाय पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये पीडीता को अहमदाबाद से दस्तायब कर आरोपी गोविंद गुर्जर को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफतार किया गया
अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारी जिला केकड़ी कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के निकटतम सुपरविजन में महिला अत्याचार के पैण्डिग प्रकरणो का अतिशीघ्र निस्तारण एव अपराधियों की धरपकड के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस कार्यवाही टीम में ओमप्रकाश उ नि थानाधिकारी, थाना भिनाय, नंदलाल, मनमोहन, महेन्द्र, रामराज, ओमसिह, प्रियंका, गजराज, शिवजी साईबर सैल जिला केकडी की सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment