पुलिस थाना सरवाड़ की प्रभावी कार्यवाही
केकड़ी- जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशों एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित अपराधो मे थानाधिकारी पुलिस थाना सरवाड जिला केकडी की गठित टीम के नेतृत्व मे त्वरित कार्यवाही करते हुए 08 माह से फरार आरोपी शेर सिंह रावत को किया गिरफ़्तार ।
दिनांक 06.09.2023 को तात्कालिक थानाधिकारी पुलिस थाना भिनाय द्वारा ग्राम गोवलिया मे मदनसिंह रावत के खेत मे अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त रखा होने की ईतला पर मौके से अवैध अफीम डोडा पोस्त के छिलको के 21 प्लास्टिक के कट्टे भरे हुए मिले तथा मौके से दीपक सिंह रावत व विक्रम सिंह रावत निवासी ग्राम गोवलिया थाना भिनाय को गिरफतार कर अनुसंधान किया गया। जिन्होने उक्त डोडा पोस्त शेरसिंह पुत्र भोमसिंह जाति रावत उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम गोवलिया पुलिस थाना भिनाय से खरीदना बताया जिस पर शेर सिंह की तलाश की जो नही मिला। 08 माह से फरार चल रहा था।
प्रकरण मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित होने के कारण गठित टीम द्वारा काफी मेहनत एंव लगन से 08 माह से फरार चल रहे आरोपी शेरसिंह पुत्र भोमसिंह जाति रावत उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम गोवलिया पुलिस थाना भिनाय की तलाश कर गिरफतार किया। अनुसंधान न्यायालय मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
पुलिस कार्यवाही टीम में सत्यवान सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना सरवाड, प्रियंका, अर्जुन यादव, दातार सिंह, बाबुदान व कल्याण सिंह शामिल रहे।


Post a Comment