Header Ads

test

दो माह से फरार दुष्कर्म के आरोपी को सिटी पुलिस केकड़ी ने गिरफ्तार किया

केकड़ी- पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी शहर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये पांच हजार के ईनामी अपराधी नन्दाराम मोग्या को गिरफ्तार किया गया ।


13 मार्च 2024 को पीडिता की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि मै और मेरी नाबालिग पुत्री हमारी रिश्तेदारी मे गये थे, रात्री मे मेरी पुत्री सो रही थी, तब नन्दाराम पुत्र शंकरलाल मोग्या निवासी पुनर्वास कालोनी पथराज खुर्द आया और मेरी पुत्री के साथ मारपीट कर जबरदस्ती गलत काम किया।

 घटना की गंभीरता को देखते हुये आरोपी नन्दाराम मोग्या की गिरफ्तारी हेतु 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया। 21 मई 2024 को थाना केकडी शहर की टीम द्वारा आरोपी नन्दाराम मोग्या को दस्तायाब किया ।

पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारी जिला केकडी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया जिस पर रामचन्द्र सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के सुपरविजन में अपराधियों की धरपकड व प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस कार्यवाही टीम में धोलाराम पुलिस उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना केकडी शहर, तेजमल, पुखराज कि की सराहनीय भूमिका रही।

No comments