अवैध खनन माफियों पर टोडारायसिंह पुलिस की बडी कार्यवाही, 1 डम्पर सहित 4 टैक्ट्रर ट्राली जप्त
केकड़ी- पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के सुपरविजन में अवैध बजरी खनन एव परिवहन की रोकथाम हेतु जिला केकडी मे विशेष अभियान के तहत राजेन्द्र सिह थानाधिकारी पुलिस थाना टोडारायसिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये अवैध बजरी खनन से भरें 4 ट्राली ट्रैक्टर व 1 पत्थरों से भरे डम्पर को जप्त कर वाहनों को धारा 207 एमवी एक्ट में जप्त किया गया है।
आज रात्री में राजेन्द्र सिंह थानाधिकारी मय थाना टोडारायसिंह पुलिस जाप्ता द्वारा अवैध खनन बजरी व पत्थरों की रोकथाम हेतू मुखबीर की सूचना पर खरेडा रोड मोरला तिराहा पर नाकाबन्दी की गई। इसी दरमियान बजरी से भरे बिना नम्बरी 04 टैक्ट्रर ट्राली को रूकवाकर चैक किया, जिनके पास कोई कागजात नही होने व बिना नम्बरी 4 टैक्ट्रर ट्राली को धारा 207 एमवी एक्ट में जप्त किया गया एवम् अवैध बजरी खनन के सम्बन्ध में माईनिंग विभाग टोंक को सूचना देकर माईनिंग विभाग की टीम दिनेश कुमार मय टीम को मौके पर बुलाकर कार्यवाही करवाई गई है। इसी प्रकार कस्बा टोडारायसिंह से अवैध पत्थरों से भरें एक डम्पर को धारा 207 एमवी एक्ट में जप्त कर थाना परिसर टोडारायसिंह में खडा करवाया गया है, एवम् अवैध खनन पत्थरों के निर्गमन के सम्बन्ध में माईनिंग विभाग टोंक द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण मे अनुसंधान जारी है।
वाहन चालको के नाम व पते- खुशीराम पुत्र श्री रामलाल गुर्जर उम्र 27 वर्ष निवासी टोडारायसिंह, लेखराज पुत्र अम्बालाल गुर्जर उम्र 18 वर्ष निवासी काकलवाड थाना टोडारायसिंह, बजरंग सैनी पुत्र मदनलाल माली उम्र 22 वर्ष निवासी रेल्वे स्टेशन रोड टोडारायसिंह, जीतपाल पुत्र राजूलाल मीणा उम्र 19 वर्ष निवासी काकलवाड टोडारायसिंह, श्योराज पुत्र रामलाल गुर्जर उम्र 27 वर्ष निवासी बावडी थाना टोडारायसिंह
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हर्षित शर्मा पुलिस उप अधीक्षक के सुपरविजन में विशेष अभियान के तहत पुलिस कार्यवाही टीम में राजेन्द्र सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना टोडारायसिंह, सुरेन्द्र कुमार गोदारा उ नि पुलिस थाना टोडारायसिंह, राजेन्द्र सिंह, कालुराम की सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment