शिव रुद्र महायज्ञ का हुआ समापन, आचार्यों को दी विदाई, जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने महादेव की पूजा-अर्चना कर अभिषेक किया।
टोडारायसिंह। दाबड़दुंबा में शिव घाट तालाब पर श्री शिव रुद्र महायज्ञ समिति के तत्वावधान में बाल योगी महामंडलेश्वर महंत मदन मोहन दास त्यागी के सान्निध्य में चल रहे अष्ट दिवसीय श्री शिव रूद्र नव कुंडात्मक महायज्ञ में आज रविवार को कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने शिरकत की महंत मोहन दास जी का आशीर्वाद लिया।
आयोजित रुद्र महायज्ञ का समापन रविवार को हो गया। समापन के दिन हवन कार्यक्रम हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों ने हवनकुंड में आहुतियां देकर क्षेत्र में अमन-चैन की कामना की। कैबिनेट मंत्री ने महंत मदन मोहनदास जी महाराज का आशीर्वाद लेकर हवन में आहुति दी एवं यज्ञ परिसर महादेव मंदिर में यज्ञाचार्य पंडित बजरंग लाल दाधीच के सानिध्य में विधि विधान तथा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर अभिषेक किया तथा हवन में आहुति देकर कैबिनेट मंत्री ने महामण्डलेश्वर महंत मदन मोहन दास महात्यागी महाराज का आशीर्वाद लिया । समापन के बाद भंडारा हुआ। इसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन को सफल बनाने में समस्त ग्रामीणों का योगदान रहा।







Post a Comment