Header Ads

test

दिव्यांग चिन्हिकरण शिविर 25 से 27 जून को

केकड़ी- लायंस क्लब केकड़ी एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले निःशुल्क दिव्यांग सहायता उपकरण वितरण शिविर की बैठक रांटा भोजनालय में संपन्न हुई ।श्री भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति जयपुर शाखा अजमेर के संभागीय कोऑर्डिनेटर सुरेश मेहरा ने बताया कि जयपुर फुट कैलिपर्स कृत्रिम हाथ, बैसाखी हाथ की छड़ी कान की मशीन, ट्राईसाईकिल व्हील चेयर ,रोजगार हेतु चाय की होटल का सामान ,भोजनालय ढाबा का सामान एवं हाथ की और पैर की सिलाई मशीन सर्वे एवं चिन्हिकरण करने के बाद प्रदान किए जाएंगे। 


प्रांतीय सभापति एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने कहा कि सर्वे एवं चिन्हिकरण केकड़ी पंचायत समिति के समस्त ग्राम पंचायत का 26 जून 2024 बुधवार को एमएलडी विद्यालय पटेल मैदान केकड़ी में, सावर पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायत का 25 जून मंगलवार को निर्मल कोठारी कॉलेज सावर में तथा सरवाड़ पंचायत समिति के समस्त ग्राम पंचायत का 27 जून गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ में किया जाएगा समय प्रातः 10:00 बजे से 2:00 का रहेगा जिला प्रमुख अजमेर के निजी सचिव एवं सेवानिवृत्त विकास अधिकारी करणी सिंह ने कहा कि निःशुल्क विशाल दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर आगामी माह में लगाया जाएगा लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष अरविंद नाहटा ने बताया कि श्री मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान केकड़ी एवं दुबे परिवार की प्रेरणा से दिव्यांग शिविर लगाया जा रहा है बैठक में डॉक्टर बृजेश गुप्ता ,लायन एडवोकेट निरंजन चौधरी ,उपाध्यक्ष राकेश जैन, कोषाध्यक्ष भारत महेश्वरी चार्ट सदस्य लायन पदम रांटा ,उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गर्ग ,भागचंद मूंदड़ा बैठक में उपस्थित थे ।

No comments