केकड़ी में मेगा हेल्थ कैंप में 15 व 16 जून को ...शुगर, कोलेस्ट्रॉल की जांच सिर्फ 10 रुपये में
केकड़ी- समय समय पर सेहत की जांच कराते रहना जरूरी है। साथ ही यह भी जरूरी होता है कि आप यह जांच किसी अच्छे और विश्वसनीय लैब से कराएं। केकड़ी शहर में बहुत सारी लैब जहां लोग आंख मूंदकर जांच के लिए पहुंचते हैं। अजमेर रोड स्थित शिव मंदिर के पीछे लाल पैथ लैब में दो दिवसीय 15 व 16 जून को मेगा हेल्थ कैंप आयोजित किया जाएगा जिसमें चुनिंदा जांच के रेट 10 रुपये से शुरू होंगे।
केंद्र के संचालक नवल वैष्णव ने बताया कि केकड़ी में मेगा हेल्थ कैंप शनिवार और रविवार को पूरे दिन चलेगा डिस्काउंटेड रेट पर जांच के लिए सैंपल दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इच्छुक लोग शुगर, कोलेस्ट्रॉल, हीमोग्लोबिन और कैल्सियम की जांच सिर्फ 10 रुपये में करा सकते हैं।
जांच क्यों करवाएं
समय समय पर हेल्थ चेकअप करवाना चाहिए जिससे की शरीर में किसी गंभीर बीमारी को समय रहते ठिक किया जा सके। आज के दौर में आ रहे हार्ट अटैक से बचा जा सके। उन्होंने बताया की शरीर की संपूर्ण जांच के ऑफर भी लैब समय समय पर अपने रेगुलर मरीजों को प्रदान करती है।


Post a Comment